Abhi Bharat

लातेहार : 25 लाख का ईनामी नक्सली बिरसई ने किया सरेंडर

संतोष वर्मा

लातेहार में गुरुवार को 25 लाख के ईनामी नक्सली कमलेश गंझू उर्फ बिरसई ने आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी विपुल शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. कार्यक्रम में सीआरपीएफ डीआईजी जयंत पॉल भी शामिल हुए.

बता दें कि लातेहार के चंदवा का रहने वाला है कमलेश गंझू उर्फ बिरसई. उसके आत्मसमर्पण कार्यक्रम में उसकी  पत्नी राजकुमारी देवी भी शामिल रही. वह झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ में सक्रिय था. वही अपने संगठन में मिलट्री कमीशन का सचिव भी था. संगठन में अरविंद जी के बाद दूसरे स्थान पर बिरसई ही था. साल 1993 में महज 9 वर्ष की उम्र में ही संगठन जॉइन किया था. 2013 में लातेहार के हुये नक्सली हमले में वह शामिल था. इस
नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 17 जवान शहीद हुए थे.

बिरसई पर लातेहार में 44 और गढ़वा में 33 कांड गई दर्ज हैं. कार्यक्रम में पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी हुए शामिल हुए. साथ ही पलामू रेंज के सीआरपीएफ के सभी बटालियन के सीओ भी मौजूद रहेंं.

You might also like

Comments are closed.