बाढ़ : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पिता-पुत्र जख्मी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में बुधवार की रात को बाढ़ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर अपने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक पक्ष के पिता और बेटे की जमकर पिटाई हुई. जिसमें पिता और बेटा बाढ़ अनुमंडल में इलाज के लिए भर्ती कराये गए.
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर गोतिया के बीच हुए मारपीट में बाप और बेटा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां बाप और बेटे का इलाज चल रहा है बाप और बेटे के सिर में गंभीर चोट लगी है.
वहीं जख्मी मिथिलेश राय ने बताया कि वह काम करके अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में उनके गोतिया के कुछ लोगों ने ही लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी. बीच बचाव में आए उनके बेटे के भी जमकर पिटाई कर दी. सूत्रों की माने तो जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जमीनी विवाद को लेकर सलेमपुर गांव में गोतिया के बीच बीच विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले मां बेटे की जमकर पिटाई की गई थी जिसमें बेटे को गंभीर चोट आई थी. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था.
Comments are closed.