चाईबासा : डाकघर से ई-नन जुडिशल स्टांप पेपर निर्गत नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी
संतोष वर्मा
चाईबासा में प्रधान डाकघर चाईबासा में विगत 31 अगस्त से ई नन जुडिशल स्टांप पेपर निकलना बंद हो गया है. डाकघर से ई नन जुडिशल स्टांप पेपर के निर्गत नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में डाकघर द्वारा पूछने पर जानकारी दी गई कि डाकघर चाईबासा का संबंधित कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है. वही एकमात्र डाकघर से ई नन जुडिशल स्टांप पेपर के निर्गत नहीं होने से शहर के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. कोर्ट परिसर में मात्र 500 के पुराने ई नन जुडिशल स्टांप पेपर यदाकदा मिल रहे हैं. वह भी पुराने स्टॉक के. नन जुडिशल स्टांप पेपर 1, 2 ,5, 10 ,20 ,50, के स्थान पर लोग मजबूरीवश 500 के नन जुडिशल स्टांप पेपर खरीद रहे हैं. डाकघर चाईबासा में ई नन जुडिशल स्टांप पेपर के उपलब्ध नहीं होने के कारण एग्रीमेंट इम्युनिटी बांड, एफिडेविट, कोर्ट मैरिज, सेल डीड पेपर निकलवाने आदि कई दर्जनों कार्य पूर्णता बाधित हो चुके हैं. वही रेवन्यू टिकट के भी उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को ब्लैक में रेवन्यू टिकट खरीदना पड़ रहा है. ई स्टांप पेपर के किल्लत को लेकर बुधवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो एवं अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने प्रधान डाकघर चाईबासा के पोस्ट मास्टर जगन्नाथ साव से मुलाकात कर ई स्टांप पेपर के उपलब्ध नहीं होने के कारण हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस पर पोस्ट मास्टर ने कहा कि चीफ पोस्ट मास्टर के आदेशानुसार 31 अगस्त से ई स्टांप पेपर निर्गत करना बंद कर दिया गया है. उन्हीं के आदेश से यह पुनः चालू हो सकता है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं एवं आम लोगों को हो रही समस्याओं से चीफ पोस्ट मास्टर महोदय को अवगत कराया जाएगा.
इस दौरान स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो एव अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने संयुक्त रुप से कहा कि मामले को लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को पत्राचार कर जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात नंदा, प्रदीप विश्वकर्मा, महेश निषाद आदि मौजूद थे.
Comments are closed.