बाढ़ : एनटीपीसी में मजदूर की डेंगू से मौत के बाद मजदूरों ने किया हंगामा, एनएच-31को किया जाम
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में एनटीपीसी परिसर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते मजदूर लगातार डेंगू की चपेट में आते जा रहे हैं. इसी दौरान बेगूसराय निवासी भूपेंद्र राय नामक मजदूर जो सूत्रों के अनुसार गोल्डन कंपनी में काम करता था. डेंगू की चपेट में आने से बीमार पड़ गया. जिसका इलाज बेगूसराय में कई दिनों तक चलता रहा जिंदगी मौत से जूझ रहे अंततः मजदूर भूपेंद्र राय की मौत हो गई.
शुक्रवार की सुबह पीड़ित भूपेंद्र राय के परिवार और छोटे-छोटे बच्चे जब एनटीपीसी मुख्य गेट पर पहुंचे तो मजदूरों का आक्रोश फूट पड़ा और एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया है कि भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. वहीं मजदूरों ने एनटीपीसी गेट पर परिजन के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और एनएच 31 पथ पर जाम लगा दिया और काफी मजदूरों ने काम का बहिष्कार कर जोरदार हंगामा किया.
मजदूरों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन पीड़ित परिवार को मुआवजा और बच्चे की पढ़ाई की जिम्मा ले. अगर नहीं लिया तो मजदूर लगातार हंगामा करने की बात कर रहे हैं. एनटीपीसी प्रबंधन मजदूरों से काम तो लेती है लेकिन उसके पेमेंट से महीने चिकित्सा के नाम पर जो राशि काटी जाती है. उसका फायदा मजदूरों को नहीं मिल रहा है. जिसके चलते एनटीपीसी में काम कर रहे होने वाले मजदूरों के हादसे का शिकार होते हैं या तो अपना जान गवा देते हैं, ऐसा कहना मजदूरों का है.
Comments are closed.