सीवान : गलत नियत से घर मे घुसे अधेड़ की पति-पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

ए एन भोलू
सीवान में गलत नियत से घर में घुसे एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना अंदर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की है. मृतक की पहचान गांव के ही हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद से आरोपियों ने थाना पहुंच खुद का आत्मसमर्पण कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात आंदर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी हरेंद्र सिंह गांव के ही ओमप्रकाश तिवारी के घर मे घुस गया और कमरे में सोयी ओमप्रकाश तिवारी की पत्नी से दुष्कर्म करने की कोशिश की. तभी नींद खुलने पर पति की जगह गैर मर्द को देख ओमप्रकाश तिवारी की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर दूसरे कमरे में काम कर रहे ओमप्रकाश तिवारी वहां पहुंच गया और फिर पति पत्नी ने मिलकर घर मे रखे कुल्हाड़ी से हरेंद्र सिंह पर वार कर दिया जिससे हरेंद्र सिंह की तत्काल मौत हो गयी.
वहीं हरेंद्र सिंह की मौत के बाद दोनों पति पत्नी आंदर थाना पहुंच सारी जानकारी पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर जाकर शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा.
Comments are closed.