Abhi Bharat

बेगूसराय : एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण पर सवर्णों का भारत बंद 

पिंकल कुमार

बेगूसराय में एक बार फिर सवर्ण कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के विभिन्न मांगों को आगजनी करते हुए रेल रोड जाम किया. साथ ही एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्देश के बावजूद केंद्र सरकार के द्वारा संसद में मनमाने ढंग से चुनावी राजनीति के तहत पक्ष विपक्ष की सहमति लेते हुए आदेश को निरस्त कर जातिगत आधार पर आरक्षण देने पर संगठन कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

सवर्णों द्वारा आहूत भारत बंद कार्यक्रम के तहत विभिन्न मार्केटों को बंद करवाया गया. यहां तक कि बैंक एवं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित की. वहीं बंदी की कवरेज कर रहे हैं पत्रकारों पर उपद्रवियों ने हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और घायल पत्रकार केशव कुमार को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

वहीं सवर्णों का कहना है कि मांग नहीं मानने पर और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के ऊपर होगी. फिलहाल, स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं पटेल चौक के पास तनावपूर्ण माहौल होने के कारण पुरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

You might also like

Comments are closed.