चाईबासा : डायरिया के प्रकोप से चार की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार
संतोष वर्मा
चाईबासा जिला के सोनुवा प्रखंण्ड के थाना क्षेत्र से करीब 15 किमी दूर माईलपीड़ गांव में डायरिया के चपेट में आने एक ही परिवार के दो बच्चे सहित एक महिला व पुरूष की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधीक ग्रामीण इस बिमारी के चपेट में आने बीमार हो गये. सभी बीमार मरीजों का इलाज सोनुवा अस्पताल में चल रहा है. जबकि सोनुवा प्रखंण्ड के स्वास्थय विभाग का एक दल माईलपीड़ गांव के लिए रवाना हो गया है. खबर लिखे जाने तक तक चिकित्सा जांच दल वापस नहीं लौटा है.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र पूर्ण रूप से नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. जबकि सोनुवा से करीब 15 किमी दूर पताहातु गांव से चार किमी पैदल पहाड़ पर चढ़ कर गांव के ग्रामीण माईलपीड़ गांव पहुंचते हैं. बुधवार को जब एक साथ माईलपीड़ गांव के ग्रामीण इलाज कराने आये तो चिकित्सकों को बताया कि गांव में चार लोग मर गया है. गांव में डायरिया फैली है जिसे ग्रामीणों का हाल बेहाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक में एकही परिवार के दो बच्चे तथा एक महिला व एक पुरूष है. सभी सोय समुदाय से आते है. उसी प्रकार छ: लोग से अधिक बीमार हैं. सभी को उलटी और डिसेंट्री हुआ और वे मर गये.
इधर आधा दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. सूचना पाकर स्वास्थय विभाग की स्थानीय टीम उक्त गांव चार बजे पहूंची है.
Comments are closed.