बाढ़ : प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला पीएससी में भर्ती मरीज के प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का कहना है कि रात में 9 बजे निशा देवी को प्रसव के लिए पीएचसी अथमलगोला में भर्ती कराया गया जा रात भर आने के बाद सुबह एक बच्चे को जन्म दी. जो मृत पाया गया. उसके बाद निशा देवी को तुरंत पटना रेफर किया गया. परिजनों का आरोप है कि रात को ही मरीज की हालत ज्यादा खराब हो गई थी तो फिर उसे रात को क्यों नहीं पटना रेफर किया गया. पटना रेफर के दौरान मरीज की मौत पटना ले जाने के दौरान ही हो गई. परिजनों का कहना है कि अत्यधिक ब्लड गिर जाने से मरीज की मौत हो गई.
उधर, जैसे ही जच्चा और बच्चा की मौत पूरे गांव में फैली पूरे गांव के लोग आकर अस्पताल में हंगामा करने लगे और अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए. अस्पताल में विधि व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई तक पर लोगों ने सवाल उठाया. जच्चा-बच्चा की मौत से पूरा गांव गमनीय हो चुका है.
Comments are closed.