मोकामा घाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
मोकामा घाट के भोला स्थान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मेले का आयोजन बडे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसके बाद मोकामा घाट में चारो ओर चहल-पहल बढ़ गयी है. प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में बड़ी भीड़ देखने को मिलती है.
मोकामा घाट के भोला स्थान गंगा तट पर प्रति वर्ष लगने वाली ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में लोग अपनी अदभूत मिसाल प्रस्तुत करते हैं. जिसमे पाँच दिनों तक चलने वाले इस मेले में धर्म और जाति का कोई मायने नहीं रह जाता है. प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा श्रीकृष्ण, राधा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया गया है. मेला समिति के लोगों का कहना है कि इस बार पूजा मंडपों सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र को आकर्षक ढ़ंग से सजाकर इसे ऐतिहासिक बनाया गया हैं. मेला में विधि व्यवस्था एवं साफ सफाई को लेकर काफी ध्यान रखा गया हैं. बच्चों के लिए अलग अलग तरह की झूले,तारामची,ब्रेक डांस, रेलगाड़ी एवं मौत का कुआं सहित जादूघर भी लगाया गया हैं तथा महिलाओ के लिए आकर्षक दुकानो से सजे कोलकाता मीना बाजार भी लगाया गया हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले की तैयारी जोर-शोर से की गई हैं. मोकामा में मात्र एक स्थल मोकामा घाट में ही जन्मष्टमी मेले का आयोजन किया जाता हैं. यहां लोग दूर दूर से मेले का आनंद लेने आ रहे हैं. इस शुभ महोत्सव में आयोजक कर्ता रणवीर उर्फ राणा जी का कहना हैं कि यहां श्री कृष्ण जी की छथियारी बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. इस बार 8 सितम्बर को छथियारी मनाई जाएगी और 9 अगस्त को आखिरी दिन मेला रहेगा.
Comments are closed.