Abhi Bharat

सीवान : 27 सितम्बर को पटना में आयोजित भाकपा माले की रैली होगी ऐतिहासिक – दीपांकर भट्टाचार्य

पीयूष कुमार

सीवान के मैरवा में रविवार को भाकपा माले के जिला कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.

सभा को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा खतरा सांप्रदायिक फासीवाद है. लूट, झूठ और कारपोरेट ग्रस्त मोदी सरकार देश के हर विरोधी नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगने में रिकॉर्ड बना रही है. युवाओं को रोजगार देने में फेल सरकार दलित आदिवासियों को नक्सलियों के नाम पर फर्जी मुकदमों में मार रही है. वहीं उमर खालिद, सेहल राशिद, रामनात्रा और कन्हैया जैसे छात्र नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा लाद रही है. रोजगार के लिए आंदोलन करने वाले, अपने हक-अधिकार की बातें करने वाले सभी मोदी और भाजपा की नजर में देशद्रोही हैं. जैसे सुधा भारद्वाज, गौतम नवरात्रा, नीलेश बारबरा राव जैसे मानवाधिकार कमेटी और बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी हालिया सबूत है. अपना वादा पूरा करने में फैल मोदी सरकार आरएसएस, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी द्वारा भीड़ से हमले और हत्या प्रदेश में करा रही है. मोब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट भी अपनी कड़ी फटकार सरकार को लगा चुकी है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, भाजपा सांप्रदायिक माहौल खड़ा करने में भरपूर कोशिश कर रही है. इस पूरी फासीवादी व हिटलरी तानाशाही के खिलाफ देश में लोग खड़े भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ भाकपा माले मुकम्मल लड़ाई लड़ेगी. इस लड़ाई की एक कड़ी है गांधी मैदान पटना में भगत सिंह के जन्म दिवस 27 सितंबर रैली. रैली ऐतिहासिक होगी इसके लिए पूरे बिहार में मजदूर किसान छात्र नौजवान अपना मन बना चुके हैं.

You might also like

Comments are closed.