सीवान : भारतीय जूनियर फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयनित ममता कुमारी को डॉ रामेश्वर ने किया सम्मानित
राहुल कुमार सोनी
सीवान में रविवार को शहर के जाने में हड्डी एवं इस रोग चिकित्सक डॉ रामेश्वर कुमार सिंह के साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के परिसर में नेशनल जूनियर फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयनित सीवान की बेटी ममता कुमारी का स्वागत किया गया.
इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह के आयोजक डॉ रामेश्वर कुमार ने सिंह ने अपने हाथों से मोमेंटो देकर ममता कुमारी को सम्मानित किया. वहीं डॉ रामेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल क्लब की खिलाड़ी ममता कुमारी ने नेशनल जूनियर फुटबॉल टीम में जगह बनाया है जो हम समस्त सीवान वासियों के लिए हर्ष व गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि सीवान की बेटी ममता कुमारी ने सीमित संसाधनों के सहारे अपने अथक परिश्रम व जुनून के बल पर जब हमें गर्वान्वित करने का कार्य किया है तो हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम अपनी बेटी, अपनी बहन ममता को दो कदम आगे बढ़कर उसका उत्साहवर्धन करें और यह प्रयास करें कि बुलंदियों तक जाने तक उसे किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीवान द्वारा ममता के इस महान प्रयास व प्राप्त उपलब्धि को सम्मान देकर प्रोत्साहित करने के लिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ताकि प्रतिभा को सम्मान मिल सके. डॉ रामेश्वर ने कहा कि समाज के सभी प्रबुद्धजनो को आगे आकर ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. जिससे कि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में कोई बाधा उतपन्न न हो.
इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सह प्रशिक्षक संजय पाठक सहित, डॉ केपी सिंह, डॉ ऐ शाहनवाज, हॉस्पिटल मैनेजर सोनू कुमार, सुखराज सिंह व ब्रजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.