बाढ़ : रक्षाबंधन में मायके आयी महिला की वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में शनिवार की शाम को रक्षाबंधन में भाई को राखी राखी बांधने आई महिला सोनी देवी के वापस अपने ससुराल जाने के क्रम में बख्तियारपुर को थाना क्षेत्र के हाट के पास एनएच 31 पर एक ट्रक ने रौंद डाला. जिससे महिला सोनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. महिला मोटरसाइकिल से अपने ससुराल सतौली थाना गौरीचक पटना जा रही थी.
बता दें कि रक्षाबंधन में वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए बुढरा अथमलगोला आई हुई थी. रक्षाबंधन के बाद वह अपने ससुराल मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी दौरान बख्तियारपुर के हाट के पास सड़क दुर्घटना में उस की मौके पर ही मौत हो गई. बख्तियारपुर पुलिस ने उसे तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
रक्षा बंधन में राखी बांधने आई सोनी देवी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और बुढरा में शौक से पूरा गांव डूब गया है. सोनी देवी के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. सोनी देवी के साथ जा रहे हैं दो पुरुष के भी घायल हुए हैं.
Comments are closed.