चाईबासा : पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प
संतोष वर्मा
चाईबासा में मंगलवार को चक्रधरपुर के पंचमोड़ में हुए हनुमान मंदिर में चोरी व प्रतिमा से हुई छेड़छाड़ की तफ्तीश में जुटी पुलिस की पब्लिक के साथ झड़प हो गयी. घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रेलवे हरिजन बस्ती की है.
दरअसल पुलिस संदेह में हरिजन बस्ती से एक युवक को पूछताछ के लिए उठाने गयी थी. इसी दौरान बस्ती में मौजूद महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस और महिलाओं के बीच तीखी नोंक झोंक और झड़प हो गयी. बस्ती की महिलाओं का कहना है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ मारपीट के साथ साथ बदतमीजी की. उनके कपडे तक फाड़ डाले. बस्ती वालों का आरोप है कि पुलिस गलत दिशा में जांच कर निर्दोष लोगों को जेल भेजने का प्रयास कर रही है.
हरिजन बस्ती में पुलिस की इस कार्रवाई से भारी रोष है. बाद में विरोध जताने के लिए महिलाओं का जत्था चक्रधरपुर डीएसपी आवास तक पहुंच गये और वहां भी महिलाओं द्वारा बवाल काटा गया. साथ ही महिलाओं ने अरोप लगाया की जवानों द्वारा महिलाओं के साथ बदसलूखी की है. इसलिए उन जवानों के विरूद्व कार्रवाई करने की मांग किया गया है.
Comments are closed.