रामगढ़ : दामोदर-भैरवी संगम पर किया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि का विसर्जन
खालिद अनवर
रामगढ़ में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि-कलश यात्रा निकाली गई जो रजरप्पा मंदिर पहुंची. वहीं दामोदर-भैरवी संगम पर अस्थि-विसर्जन किया गया. इस अस्थि-कलश यात्रा में जयंत सिन्हा मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए.
बता दें कि रामगढ़ देश के पूर्व प्रधानमंत्री, साहित्यकार, पत्रकार व भारत रत्न से सम्मानित स्व अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को दिल्ली में देहांत के साथ भारतीय राजनीति का सबसे स्वर्णिम सूर्य अस्त हो गया था. स्व अटल जी की अस्थियां 19 अगस्त को हरिद्वार में प्रवाहित की गई थीं। किंतु देशवासियों के शोक व अंतिम यात्रा में शामिल होने की उनकी व्याकुलता को देखते हुए विभिन्न प्रदेशों में स्व अटल जी की अस्थियों का अंश पहुंचाया गया, ताकि सुदूर प्रदेशों में बसे लोग अपने प्रिय नेता की अस्थि-कलश यात्रा में सम्मिलित हो सकें.
इस क्रम में केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ व प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा अस्थियां लेकर 22 अगस्त को राँची आये थे. भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि-कलश यात्रा में हज़ारीबाग समेत रामगढ़ व आस-पास के हज़ारों क्षेत्रवासी उपस्थित हुए. रजरप्पा मंदिर का पद पखारने वाले पवित्र दामोदर-भैरवी संगम में श्रद्धेय स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियों का सबने विधिपूर्वक विसर्जन किया. मंत्रोच्चार के बीच अटल जी के स्मृति-अवशेष को प्रवाहित किया गया.
इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पेयजल विभाग के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, यदुनाथ पांडेय, बीजेपी के वरिष्ट नेता रविंद्र सिंह आजसू पार्टी के जिला परिषद् अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद् उपाध्यक्ष मनोज महतो, समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
Comments are closed.