सीवान : पुलिस ने फिर दिखाई गुंडागर्दी, एमआर और डॉक्टर की बीच सड़क पर की पिटाई
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एक बार फिर से पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. घटना मुफस्सिल थाना के महादेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास की है, जहां मंगलवार को ट्रैफिक व्यवस्था में लगे चार पुलिसकर्मियों ने एक डॉक्टर और एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की बेदर्दी पूर्वक पिटाई कर डाली. वहीं घटना के बाद से जिला मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ने समाहरणालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.
मिली जानकारी के अनुसार, वीनस रेमिडीज कंपनी के एमआर आदित्य कुमार, डॉक्टर संजय सिंह के साथ बाइक से पकड़ी मोड की तरफ जा रहे थे. रास्ते मे ट्रैफिक व्यवस्था में लगे एक सिपाही ने उनकी गाड़ी पर जोर से डंडा से मार दिया, जिसका डॉक्टर और एमआर ने विरोध किया तो सिपाही ने दोनों की बाइक को रोककर उन्हें बाइक से उतार अपने अन्य साथियों को बुलाकर दोनों की डंडे से जमकर पिटाई कर डाली. इस पिटाई से डॉक्टर और एमआर दोनों गंभीर रूप से चोटिल हो गए. वहीं एमआर आदित्य कुमार का सिर जख्मी हो गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद से जिला एमआर एसोसिएशन हरकत में आया और पुलिसिया ज्यादती के विरोध में पहले सदर अस्पताल और फिर समाहरणालय का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में एमआर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जाकर एसपी नवीन चंद्र झा को ज्ञापन देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर एसपी नवीन चंद्र झा ने मामले की जांच कराकर उचित करवाई किए जाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले अस्पताल रोड और पकड़ी मोड़ के बीच ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल के एक चिकित्सक की इसी तरह जमकर पिटाई कर दी थी. जिस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं पुलिसिया ज्यादती को देख कर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.
Comments are closed.