Abhi Bharat

बेगूसराय : केरल में आये बाढ़ से पीड़ितों की सहायता के लिए अभाविप ने किया भिक्षाटन

पिंकल कुमार

बेगूसराय में मंगलवार को केरल में आए भीषण बाढ़ के लोगों की सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जीडी कॉलेज महासचिव राहुल कुमार सोनू एवं कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार के नेतृत्व में जीडी कॉलेज से भिक्षाटन कार्यक्रम शुरू करते हुए पटेल चौक कर्पूरी स्थान मेन मार्केट काली स्थान होते हुए महिला कॉलेज में जाकर समाप्त किया.

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख अजय कुमार ने कहा कि केरल प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लाखो आदमी बेघर हो गए हैं. हजारों आदमी मारे गए हैं. पूरी तरह से केरल की आम जीवन ध्वस्त हो गया है. संकट की इस घड़ी में पूरा देश केरल से लोगों के साथ खड़ा है. इसलिए सभी लोग को दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा केरल में  राहत कैंप खुला हुआ है. पूरे देश से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सहायता राशि केरल के राहत कैंप में पहुंचा रही है. वहीं कॉलेज महासचिव राहुल कुमार सोनू एवं आजाद कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दु:ख की घड़ी में केरल की जनता के साथ में है. आज लाखों लोग केरल में बेघर हो गए हैं. खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं. उनके पास खाने पीने की कोई साधन नहीं है. इसलिए सभी को दिल खोलकर मदद करना चाहिए, ताकि केरल बाढ़ पीड़ित को मदद मिल सके. सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है सहायता राशि आम जनता तक नहीं पहुंच रही है.

इस अवसर पर कॉलेज प्रतिनिधि कृष्णा कुमार एवं दिव्यम कुमार ने कहा कि संकट के इस घड़ी में पूरा देश केरल की जनता के साथ खड़ा है. आज के भिक्षाटन कार्यक्रम मैं बेगूसराय वासियों ने दिल खोलकर दान किया. पैसे कपड़े सलाई मोमबत्ती बिस्कुट सहित अन्य आवश्यकता की वस्त्र दान किया गया. जिससे नकद 15350 रुपया संग्रह किया गया. मौके पर सोशल मीडिया सह प्रभारी भीम कुमार, कृष्णा कुमार, दिव्यम कुमार, अतुल कुमार कश्यप, राघव कुमार, आर्यन सिंह, रवि, सोनू, आजाद एवं जिला संयोजक कन्हैया कुमार उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.