बोकारो : 35 वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भास्कर कुमार
बोकारो में लगातार बढ़ रहे चोरीकांडों के विरुद्ध पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है. कुल 35 वारदातों को अंजाम देने वाले दो सक्रिय चोरों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिटी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में सोमवार रात आयोजित एक प्रेसवार्ता में बोकारो के पुलिस अधीक्षक कार्तिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उक्त दोनों चोर गिरफ्तार किए गए. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र के पॉश इलाकों में घूमते देखा गया है, जो देखने से ही आदतन चोर लगते हैं. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र में छानबीन के दौरान नया मोड़ से माराफारी जाने वाली सड़क में लगभग 15 सौ गज की दूरी पर एक चाय दुकान के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देख कर भागते हुए पाए गए. उन्हें सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ा.
पकड़े गए अपराधियों में धनबाद के जोड़ापोखर निवासी मोहम्मद आफताब अंसारी और गुड्डू अंसारी उर्फ फैयाज अंसारी के नाम शामिल हैं. उनके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.
Comments are closed.