सीवान : मैरवा के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की चार बेटियों का चयन बिहार की जूनियर फुटबॉल टीम में
पीयूष कुमार
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा गोवा में 20 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप के लिए घोषित बिहार की 20 सदस्यीय टीम में मैरवा लक्ष्मीपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की चार बेटियों का चयन किया गया है.
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संयोजक एवं प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन जमुई में 5 अगस्त 2018 से 15 अगस्त 2018 तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे एकेडमी की पांच खिलाड़ी इस चयन शिविर में भाग लेने के गई थी. किन्तु चार ही खिलाड़ी का चयन हो पाया.
इन चयनित खिलाड़ीयों में ममता कुमारी, निशा कुमारी, सिन्धु कुमारी एवं खुश्बू कुमारी शामिल हैं जबकि चम्पा कुमारी का चयन कम उम्र होने के कारण नहीं हो पाया. संजय पाठक ने बताया कि चारों चयनित खिलाड़ी काफी अनुभवी है. इन्हें कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का अनुभव प्राप्त है जबकि निशा कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का अनुभव है उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ीयों का चयन भारतीय फुटबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में किया जाएगा.
विदित हो कि इस स्पोर्ट्स एकेडमी की पांच खिलाड़ी इसी वर्ष जुलाई में राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लिया है. इन खिलाड़ियों के चयन पर वरिष्ठ अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी उपाध्यक्ष काशिनाथ मिश्रा, रमेश कुमार सिंह, विकास दिक्षित, मुनिब अंसारी, सुनील कुमार दूबे, फुलेना यादव, अमितेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा बिना किसी सरकारी मदद के बावजूद भी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ीयों एवं कोच के प्रदर्शन कि जमकर तारीफ की.
Comments are closed.