EXCLUSIVE : राशिद सरकार हत्या कांड के जेल से जुड़े तार, सीवान मंडलकारा में छापेमारी, एक मोबाइल बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान मंडल कारा में गुरूवार को छापेमारी हुयी. सदर एसडीओ श्याम बिहारी मीणा और महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में हुयी इस छापेमारी के दौरान जेल कैम्पस से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार की रात हुसैनगंज के माहपुर में हुए फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या के तार सीवान जेल से जुड़े हैं, इसी के मद्देनजर यह छापेमारी हुयी है.
बता दे कि गुरूवार को बेहद गुपचुप तरीके से सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में पुलिस बलों ने सीवान मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने जेल में बंद एक ख़ास कैदी से मुलाकात कार करीब एक घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ किये गये कैदी का नाम मंगलवार की रात हुसैनगंज के माहपुर में हुए फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार की हत्या की साजिश रचने में आ रहा है. हालाकि पुलिस या प्रशासन की ओर से इस बारे में अभी तक मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी गयी.
वहीं जेल कैम्पस के अंदर बिजली के स्विच बोर्ड में चार्जिंग के लिए लगे एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया. मोबाइल किसका है अभी यह पता नहीं चल सका है. मोबाइल बरामदगी मामले की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गयी है जिसमे अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
Comments are closed.