चाईबासा : जमशेदपुर, चाईबासा और जगन्नाथपुर के तीन डीएसपी सहित 27 पुलिस अधिकारी और जवान बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत
संतोष वर्मा
चाईबासा में कोल्हान रेंज के पुलिस डीआईजी कुलदीप द्विवेदी ने जमशेदपुर, चाईबासा और जगन्नाथपुर के तीन डीएसपी सहित 27 पुलिस अधिकारियों और जवानें को उनके बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया. चाईबासा स्थित अपने कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों को डीआईजी ने प्रशस्ति-पत्र सौंपा.
बता दें कि जमशेदपुर के सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार को हाल में मोबाइल चोरी का उद्भेदन करने, चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय और जगन्नाथपुर डीएसपी मनोज झा को एक नाबालिग लडकी के सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को महज 8 घंटे में ही गिरफ्तार करने के लिए पुरस्कृत किया. कोल्हान डीआईजी ने जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला जिला के 6 माह के अपराध और नक्सल घटनाओं का आकंडा देते हुए कहा कि कोल्हान में कुल 40 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस और नक्सली के बीच कई मुठभेड हुए. अब नक्सलियों के संपति जब्त करने की प्रकिया शुरू की जाएगी. डीआईजी ने कहा कि नक्सलियों पर नकेल कसने के साथ पुलिस ने कोल्हान के अपराधियों पर भी नकेल कसने की पूरी कोशिश की है. अपराधी गैंग और उसके सरगना को चिन्हित किया गया है. कई सरगना जेल में हैं या तडीपार हैं. 261 अपराधियों को थाना हाजिरी दी गयी है, जबकि 294 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है. कोल्हान डीआईजी ने कहा कि जमशेदपुर में साइबर थाना अच्छी तरह काम कर रहा है, जबकि चाईबासा और
सरायकेला में साइबर सेल का गठन किया गया है. वहीं ट्रैफिक थाना जमशेदपुर और सरायकेला के बाद जल्द ही
चाईबासा में भी खोला जाएगा.
डीआईजी ने पूरे कोल्हान के अपराध की जानकारी देते हुए कहा कि कुल 129 हत्या का मामला दर्ज किया गया.
जिसमें 104 का खुलासा कर दिया गया. 26 लूट में 19 का खुलासा, 5 डकैती में 3 का खुलासा, 91 रेप के मामले में 89 रेपिस्ट गिरफ्तार किया गया है.
Comments are closed.