गुठनी में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना… पूरी बात जानने के लिए पढ़ें खबर
प्रवीण तिवारी
सीवान के गुठनी प्रखंड क्षेत्र स्थित सड़क किनारे लगा एक विद्युत् खम्भा खतरे को दावत दे रहा है. कारण कि विद्युत् खम्भा एक साइड से बहुत अधिक झुक गया है जो कभी भी गिर सकता है. पिसा की झुकी हुयी मीनार के माफिक यह खम्भा विद्युत् ट्रांसफार्मर से सीधे में संपर्क है. इसके गिरने के बाद से न सिर्फ विद्युत् व्यवस्था चरमरा जाएगी बल्कि कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. लेकिन ग्रामीणों द्वारा विद्युत् विभाग को बार बार सुचना दिए जाने के बाद भी विद्युत् विभाग लापरवाह बना हुआ है.
बता दे कि गुठनी प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित बसुहारी से बलुआ जाने वाली सड़क पर यह बिजली का खंभा गड़ा हुआ है. खभा एक मकान के पास इतना अधिक झुक गया है कि कभी भी गिर सकता है. लगभग तीन महीने पहले बलुआ से बसुहारी दलत बस्ती तक बिजली विभाग द्वारा नए नए खम्भे और तार लगाए गए. पिछले दिनों तेज आंधी पानी मे ये खम्भा गिरने लगा. स्थानीय लोगो ने अगल बगल से मिट्टी भरकर किसी तरह पोल को गिरने से बचा तो लिया लेकिन ये कभी भी गिर सकता है. यह खम्भा जब भी गिरेगा तब कई घरों पर बिजली का तार पहुंच जाएगा, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दिया गया है लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है. वही स्थानीय जे ई रत्नेश कुमार ने बताया कि ये आपूर्ति विभाग का काम नहीं हैं प्रोडक्शन विभाग के अधिकारियों से इस विषय पर बात कीजिये. ग्रामीणो में रामदेव राम, अमरजीत राम, विशेश्वर राम, इन्दु देवी, पंकज राम, सिन्धु देवी, सहित कई लोग मौजूद थे.
Comments are closed.