पाकुड़ : सहिया साथियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यालय में बंद कर जड़ा ताला
मकसूद आलम
पाकुड़ के पुराना सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सैकड़ों सहिया साथी ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर समरुल हक को कार्यालय में बंद कर ताला जड़ दिया.
सहियाओं का कहना था कि पिछले तीन वर्षों से मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है. जब भी भुगतान की मांग की जाती है तो टाल मटोल कर दिया जाता है. इधर ताला जड़ने की खबर सुनते ही नगर थाना प्रभारी शिव शंकर तिवारी पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच सहियाओं को समझा बुझाकर ताला खुलवाया.
उल्लेखनीय है पूर्व में भी सहियाओं ने बकाया मानदेय भुगतान को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर समरुल हक को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया था. आश्वासन के बाद सहिया ने बंधक से मुक्त कर दिया था.
इस संबंध में डॉक्टर समरुल हक ने कहा कि जिला से लगभग छह लाख रुपये प्राप्त हुए है. सभी सहियाओं को बराबर राशि भुगतान किया जा रहा है. शेष राशि के लिए जिला को पत्राचार किया गया है. राशि प्राप्त होते ही सभी को भुगतान कर दिया जाएगा.
Comments are closed.