चाईबासा : कोल्हान आयुक्त नें 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य झण्डोत्तोलन किया
संतोष वर्मा
चाईबासा संवाददाता।पश्चिमी सिंहभूम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गाया. आयुक्त कोल्हान विजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गड़देशी के साथ परेड का निरीक्षण किये. साथ ही झण्डोत्तोलन आयुक्त कोल्हान विजय कुमार सिंह, डीआईजी कुलदीप द्विवेदी, उपायुक्त अरवा राजकमल,पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार, ने की.
इस अवसर पर आयुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के 72 वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत बहुत बधाई. उन्होने कहा कि गुलामी की बेड़ी में जकड़ी हुई भारत को स्वधीनता यूं ही नहीं प्राप्त हुई है. वस्तुतः यह देश के अनेकों देशभक्तों के बलिदान एवं त्याग का परिणाम है. हमारे राज्य के भगवान विरसा मुण्डा, वीर सिद्धो-कान्हू, तिलका माझी, पाण्डेय गणपत राय, शेख भिखारी,नीलांबर-पीतांबर, बुधु भगत, रघुनाथ, विश्वनाथ शाहदेव ररीखे अन्य हजारों मुगनाम स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. आजादी की लड़ाई में झारखण्ड के छोटानागरा, संथालपरगना एवं कोल्हान के जनजातीय समुदाय का अहम योगदान रहा है. झारखण्ड के जनजातियों द्वारा हुकूमत के खिलाप वर्ष 1831-32 में ही जंगल से जमीन तक के मालिकाना हक को लेकर संघर्ष आरंभ कर दिया गया है. इस पवित्र अवसर पर हम समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को आदर से याद करते हैं और आजादी की फिजाओं में सांस लेने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. देश की आजादी के 72 वर्षो में हमने काफी कुछ पाया है. विकास की डागर में बहुत आगे बढ़ चले है। विकास की गति को तेज करने हेतु वर्ष 2003 में सिंहभूम (कोल्हान) प्रमण्डल का सृजन हुआ ताकि ग्रामीणों की कल्याण योजनाओं को समुचित एवं ठोस तरीके से गति मिल सके. इस राज्य एवं खास कर कोल्हान को सजाने-संवारने एवं यहां के नागरिकों की सुख समृद्धि के लिए हमें मिलजुलकर प्रयास करना होगा तभी संभव हो पायेगा हमारा समग्र विकास. इस हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है. इनमें से कुछ का जिक्र इस अल्प समय में भी आवश्यक प्रतीत होता है.
उन्होंने योजनाओं एवं विकास के बारे में कहा कि प्रमण्डलान्तर्गत मनरेगा के तहत कुल 22,78,544 मानव दिवस का सृजन कर लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया है एवं जोहार योजना के तहत पांच वर्षा में किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्य है. शिक्षा प्रमण्डल के अधीन सभी विद्यालयों को विद्युतीकरण कर छात्र-छात्राओं के बेंच-डेस, अन्य पठन पाठन समाग्री उपलब्ध करा कर शिक्षा को गुणवत्तापुर्ण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. अभिभावकों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों का इसमें सार्थक सहयोग अपेक्षित है. समाजिक सुरक्षा के तहत राज्य में वुद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेशन, आदिम जनजाति पेंशन तथा एचआईभी/एआईडीएस पेंशन योजना का लाभ इस प्रमण्डल के सभी जिला के ग्रामीणों को दिया जा रहा है. स्वास्थ्य प्रमण्डल के अन्तर्गत गंभीर बिमारी उपचार योजना, असाध्य रोग, सहायता निधि से ईलाज हेतु तीनों जिला में लाभुकों को ससमय राशि की स्वीकृति दी जा रही है. 108 एम्बुलेंस सेवा के शुरू होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा पाना संभव हुआ है. इसका लाभ किसी भी टेलीफोन से डायल 108 कर प्राप्त किया जा सकता है. वन अधिकार – वनों में रहने वाले एवं अन्य जनजातीय एवं अन्य परम्परागत निवासियों को वन पट्टा का वितरण किया गया है. जिसका प्रत्यक्ष लाभ वन में रहने वाले लोगों को मिल रहा है. कृषि किसानों को सही समय पर खरीफ फसलों का बीज वितरण किया गया है. मिट्टी जांच की योजना को किसान मित्रों के माध्यम से लागू किये जाने से इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल पा रहा है. फसल खराब होने के भय को समाप्त करने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गयी है. जिससे किसानों को मौसम अथवा अन्य कारणों से फसल खराब होने पर बीमा का लाभ मिल पा रहा है. झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के माध्यम से हजारों युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार का कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण पा कर युवा रोजगार में सफल हो रहें हैं. हाल ही मे चाईबासा में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें 956 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया है. केन्द्र सरकार द्वारा विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रमण्डल में चयनित ग्रामों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना,उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष की योजनाओं को पूर्ण रूप से अच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है. सरकार द्वारा 100 डालय करने की सुविधा प्रारम्भ की गयी है. जिसके माध्यम से लाग अपनी परेशानी बताकर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं. क्षेत्र में साईबर अपराध की समस्या को नियंत्रित करने हेतु साईबर सेल का गठन किया गया है. साथ ही ऑन लाईन कम्पलेन रजिस्टर्ड करने का भी बंदोबस्त किया गया है.
सम्बोधन के उपरांत खेल के क्षेत्र में अच्छा करने वाले आशीष प्रमाणिक, योगा चैम्पीयनशीप में भागीदारी, निकीता रानी, योगा चैम्पीयनशीप में भागीदारी, मो अजयान जुनियर नेशनल फुटबॉल में भागीदारी, मोरा काण्डेयांग, जुनियर नेशनल फुटबॉल में भागीदारी, बामिया सामड, जुनियर नेशनल फुटबॉल में भागीदारी, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोपनीय के प्रधान लिपिक, अतुल गोपनीय शाखा, मनीष रजक अनुसेवक एनआईसी सहित अन्य दो को सम्मानित किया गया. साथ ही पांच वन निवासियों का वनाधिकार पट्टा दीया दिया गया. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मी सहित जिले के नागरिक उपस्थित थे.
Comments are closed.