आरा : यूपी की सीमा पर बसा शाहपुर प्रखंड के गौरा पंचायत ओडीएफ घोषित
बबलू सिंह
भोजपुर के दियारा क्षेत्रों में भी लोग शौचालय निर्माण को लेकर कितने जागरूक है. इसका नमूना शनिवार को देखने को मिला. गंगा किनारे बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे शाहपुर प्रखंड के बहोरनपुर अंतर्गत गौरा पंचायत आज पूरी तरह से ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त घोषित हो गया.
गौरा को ओडीएफ घोषित किये जाने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ हुई. गौरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरा पंचायत के मुखिया रामदेव ठाकुर ने की. इस मौके पर शाहपुर अंचलाधिकारी श्वेताभ कुमार वर्मा भी मौजूद रहे.कार्यक्रम के दौरान शाहपुर अंचलाधिकारी ने मौजूद लोगों को शौचालय निर्माण से होनेवाले फायदे बताये साथ ही खुले में शौच से होनेवाली हानियां भी गिनाई. वहीं गौरा मुखिया ने भी 15 अगस्त से पहले गौरा पंचायत को ओडीएफ बनाये जाने पर हर्ष जताते हुए शाहपुर अंचलाधिकारी सहित कार्यक्रम में मौजूद प्रेरकों और उत्प्रेरकों को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम में गौरा पंचायत के उपमुखिया महादेव ओझा, जिला प्रेरक राजकुमार, तेजनारायण कुमार, शम्भू कुमार और उत्प्रेरक मनीष तिवारी पंचायत सचिव चंद्रभूषण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
Comments are closed.