EXCLUSIVE : सीवान में फर्नीचर व्यवसायी की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग
मोo फ़हीम
सीवान में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार की देर रात बेख़ौफ़ अपराधियों ने एकबार फिर विधि-व्यवस्था को धत्ता बताते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर गाँव की है. जहाँ अपराधियों ने घर की छत पर सोये फर्नीचर व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर डाली. हत्या के बाद पुरे इलाके में तनाव व्याप्त है और बुधवार सुबह से लोगो ने सीवान-आंदर-हुसैनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.
बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर निवासी जाहिर अंसारी के 26 वर्षीय पुत्र और फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार मंगलवार की रात खाना खाकर अपने घर की छत पर सोया था. जहाँ रात के करीबी एक बजे उसकी छत पर चढ़ अपराधियों ने उसकी सिर में एक के बाद एक करके तीन गोलियां दाग दी. जिससे राशिद सरकार की मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फिर वहां से आराम से चलते बने.
गोली की आवाज सुन जब घर वाले छत पर पहुंचे तब तक राशिद की मौत हो चुकी थी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि हत्यारे घर के पिछवाड़े पाईप के सहारे छत पर चढ़े होगें और हत्या कर फिर उसी रास्ते नीचे उतर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रात तीन बजे के करीब हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन घटना से नाराज लोगो ने पुलिस को शव लेने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस को वापस लौट जाना पड़ा. उधर, बुधवार की सुबह से लोगो ने हत्या के विरोध में माहपुर स्थित सीवान-आंदर-हुसैनगंज रोड को जाम कर दिया है. लोग घटना स्थल पर एसपी-डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
Comments are closed.