सीवान : राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी द्वारा 12 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा
नागेन्द्र तिवारी
सीवान में राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा भारत माता के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को प्रेसवार्त्ता कर अजय सिंह ने इसकी जानकारी दी.
प्रेसवार्त्ता में अजय सिंह ने बताया कि उक्त तिरंगा यात्रा बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर मेहरौना से 10 बजे दिन मे रविवार दिनांक 12 अगस्त को प्रारम्भ होगा, जो मैरवा धाम पर बाबा हरिराम के स्थान पर पुजा अर्चना कर के जीरादेइ होते हुए सीवान भीमराव बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा और जेपी चौक पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर बबुनीया मोड़ होते हुए सिसवन ढाला से गोपाल पुर हसनपुरा रजनपुरा चैनपुर से बाबा महेन्द्र नाथ पर पहुँच कर पुजा अर्चना होगी. उसके बाद मैरेज हाल मे पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह होगा. जिससके बाद राष्ट्रीय युवा हिन्दु वाहिनी प्रदेश कार्यकारिणी का बैठक होगी फिर भोज होगा.
वहीं अजय सिंह ने सभी राष्ट्रभक्तो से कार्यक्रम में भाग लेकर बिहार प्रदेश के गौरव को बढ़ाने और अपने भारत माता के आज़ादी को अक्षुण्ण रखने की शपथ लेने की अपील की.
Comments are closed.