Abhi Bharat

सीवान : दो छात्राओं के ऊपर गर्म सब्जी फेंके जाने के मामले में बीईओ ने प्रधानाध्यापक को दी क्लीन चिट

नागेन्द्र तिवारी

सीवान में पचरूखी प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मध्यान भोजन खाने के दौरान सीनियर वर्ग के एक छात्र द्वारा दो छात्राओं पर गर्म सब्जी फेंकने के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रधानाध्यापक के बचाव में उतर गए हैं. वह इसे सामान्य घटना बता रहे हैं.

सूत्रों की माने तो अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधानाध्यापक के कई मातहत लगातार पीड़ित छात्रा के परिजनों के संपर्क में हैं. घटना के वक्त स्कूल के शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे. सभी कार्यालय कक्ष में बैठे थे. इस बात को स्वयं 9 वर्षीय पीड़ित छात्रा लाडली खातून भी बता रही है. उसका कहना है कि एमडीएम सीनियर वर्ग के छात्रों  द्वारा ही परोसा जा रहा था. इस घटना में लड़की के साथ उसकी सगी बहन भी जल गई थी. दोनों का इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है.

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में मध्याह्न भोजन के दौरान वर्ग छः के एक छात्र सूरज ने दोबारा सब्जी मांगने पर गुस्से से लाडली खातून और उसकी बहन सोनी खातून के ऊपर गर्म सब्जी फेंक दिया था. जिससे दोनों बहनें जलकर जख्मी हो गयी.

वहीं इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने डीपीओ एमडीएम सहित बीईओ को जांच करने का निर्देश दिया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया कि घटना संयोगवश घटी है. बीईओ का कहना है की घटना के वक्त एक लड़का फिसल कर गिर गया और गर्म सब्जी दोनों बहनों के शरीर पर पड़ गयी.

You might also like

Comments are closed.