Abhi Bharat

कैमूर : पूर्ण शराबबंदी को लेकर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा जन-जागरण सभा आयोजित

रजनीश गुप्ता

कैमूर में शनिवार को शराब बंदी कानून को लेकर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा जन जागरण सभा का आयोजन हुआ. भभुआ संजय मागील कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएमपी के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी मो फारोगुदिन सहित कई पुलिस पदाधिकारीभी शामिल हुए.

कार्यक्रम शराब बंदी को लेकर कॉलेज की छात्राओं द्वारा “पाप शराब मत पीना नाटक” का मंचन किया गया. जिसे देख आएम दर्शको समेत डीजीपी भी मंत्रमुग्ध हो गए.

इस मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि बिहार सरकार के शराब बंदी कानून को लोगो तक पहुँचाने के लिए बिहार के पूरे जिले में जन जागरण किया जा रहा है. कुल 500 जन जागरण सभा करनी है. जिसमें हमें 100 कार्यक्रम करना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 19 हजार बीएमपी के जवान लगे हुए है. हर जिलें में युथ ब्रिग्रेड बनाना है. जिसमें युवा और युवतियो को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन जागरण के माध्यम से शराब कानून को और बढावा मिलेगा.

You might also like

Comments are closed.