सीवान : प्रसव पीड़िता के परिजनों और डॉक्टर दम्पत्ति के आदमियों के बीच हिंसक झड़प, युवती समेत पांच घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को एकबार फिर से डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखने को मिली. घटना शहर के पकड़ी मोड़ स्थित डॉ रीता सिन्हा और उनके पति डॉ शशिभूषण सिन्हा के क्लिनिक की है. जहां डॉक्टर दम्पत्ति के गुर्गों ने क्लिनिक में भर्ती एक प्रसव पीड़िता के परिजनों की पिटाई कर दी. हालांकि इस हमले में डॉक्टर दम्पत्ति के भी दो गुर्गे चोटिल हो गए वहीं मरीज की तरह से एक युवती समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुयें हैं, जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हामिद गांव निवासी इस्माइल सिद्दीकी की पत्नी रूबी खातून को प्रसव के लिए डॉ रीता सिन्हा के क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां महिला की नार्मल डिलीवरी हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई और उससे ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी. जिसके बाद से डॉ शशि भूषण सिंह ने उसे पटना के लिए रेफर कर दिया.
लेकिन क्लिनिक से डिस्चार्ज करने के लिए डॉक्टर और परिजनों के बीच फीस को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और डॉक्टर का क्लिनिक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. डॉक्टर के आदमियों ने गुंडों का रुख अख्तियार कर लिया और मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. यहां तक मरीज के साथ आई एक युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और ईंट से वार कर उसका सिर फोड़ डाला. वहीं डॉक्टर दम्पत्ति के आदमियों द्वारा घटना को कवरेज करने गए कुछ मीडिया कर्मियों की टीम के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की गई.
मरीज के परिजनों का आरोप था कि डॉ रीता सिन्हा अपने क्लिनिक में मौजूद नहीं थी और डॉक्टर के नर्स ने प्रसव कराया. जिसके बाद से महिला की बिल्डिंग नहीं रुक रही थी. वहीं डॉ शशिभूषण सिन्हा ने बताया कि मरीज की रात से ही तबियत खराब थी. क्लिनिक में महिला चिकित्सक के नहीं होने के कारण मरीज को एडमिट नहीं किया जा रहा था लेकिन परिजनों ने जबरन मरीज को क्लिनिक में एडमिट कराया और खुद गुंडे बुलाकर मारपीट की.
उधर, इस संबंध में परिजनों द्वारा महादेवा ऑफिस थाने में डॉ रीता सिन्हा और उनके पति डॉ शशिभूषण सिन्हा के साथ साथ उनके दर्जनभर आदमियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि डॉ शशिभूषण सिन्हा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सीवान जिला के जिलाध्यक्ष भी हैं.
Comments are closed.