कैमूर : निगरानी की टीम ने रामपुर बीडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
रजनीश गुप्ता
कैमूर में निगरानी विभाग की टीम ने जिले के रामपुर प्रखंड की बीडीओ वर्षा तर्वे को घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बीडीओ अपने सरकारी आवास पर डेढ़ लाख रुपया घुस ले रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, बीडीओ वर्षा तर्वे सात निश्चय योजना में मुखिया से रिश्वत ले रही थी. इसी दौरान निगरानी की त ने उनको रंगे हाथ पकड़ लिया. उनके सरकारी आवास में 1.70 लाख रूपया कैश बरामद हुआ है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में बीडीओ पांच प्रतिशत घुस मांग रही थी. रामपुर प्रखंड के कुड़ारी पंचायत के मुखिया ने निगरानी विभाग में मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया था और उनको धर दबोचा.
पकड़े जाने के बाद निगरानी टीम ने बीडीओ को अपने साथ पटना ले गयो. कुडारी पंचायत के सत्येंद्र सिंह का कहना था कि नल जल योजना में कार्य के लिए बीडीओ घुस मांग रही थी जिसको लेकर निगरानी विभाग को आवेदन दिए थे जो आज कार्रवाई हुई. वहीं महाराजा कनिष्क सिंह डीएसपी निगरानी विभाग ने बाताया कि कुडारी पंचायत के मुखिया ने निगरानी विभाग को आवेदन दिया था कि सात निश्चय योजना के तहत कार्य के लिए बीडीओ घुस मांग रही है. जिसको लेकर आज निगरानी की टीम बीडीओ के सरकारी आवास पर पहुँची तो मुखिया से 1.15 लाख रुपया घुस लेते रंगे हाथ पकडा गया.
Comments are closed.