सीवान : रेलवे परीक्षा केंद्र में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां
मोनू गुप्ता
https://youtu.be/i8iTyOhf36Y
सीवान में बुधवार को रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए जमकर लाठियां चटकाई. जिसमे कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से चोटिल हो गए. घटना सीवान रेलवे जंक्शन की है.
बताया जाता है कि भारतीय रेलवे द्वारा एएलपी एवं टेक्नीशियन पद के लिए भर्ती निकली गयी है. जिसके लिये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जानी जानी है. लेकिन इस परीक्षा का केंद्र बिहार से दूर सुदूर दूसरे प्रान्तों में बनाया गया है. अपने परीक्षा केंद्रों को अपने ही राज्य में देने की माँगवको लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड के अभ्यर्थी शहर में प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी छात्रों का काफिला शहर से स्टेशन पहुंच गया और वे वहां रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन करने को फिराक में लग गए. इसी दुरण जीआरपी द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया.
सूचना मिलने के बाद एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पहुंच गई और फिर प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर लाठियां भांजी, जिससे प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अपने प्रदर्शन को खत्म कर भाग खड़े हुए. वहीं छात्रों ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नजदीक में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की बाते कह मोती फीस लेकर फॉर्म भरवाए गए थे और उसके बाद जान बूझकर हैदराबाद व सिक्किम में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि सभी अभ्यर्थी वहां नहीं पहुँच सके और फिर कीमत लेकर अपने मनचाहे अभ्यर्थियों को नौकरी पर रख लिया जाएगा.
Comments are closed.