आरा : विश्व मंगल कामना हेतु अमरनाथ व मां वैष्णो देवी के लिए चार सदस्यीय मोटरसाइकिल यात्रा की टीम रवाना
राजकुमार वर्मा
भोजपुर के जगदीशपुर से विश्व मंगल कामना हेतु अमरनाथ व मां वैष्णो देवी मोटरसाइकिल यात्रा बाबा योगेश्वर नाथ और बीर बांकुड़ा बाबू वीर कुंवर सिंह की ऐतिहासिक धरती जगदीशपुर से अमरनाथ व त्रिकुटा पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी की पावन भूमि जम्मु कश्मीर के लिए रवाना हुई. जगदीशपुर से मोटरसाइकिल द्वारा चार सदस्यीय टीम को वीर कुवंर सिंह किला मैदान से ज्ञान वृक्ष आश्रम के मठाधिस महंत श्री रामजीवन दास जी महाराज के द्वारा धर्म ध्वज दिखाकर एवं इस धार्मिक यात्रा के मुख्य सहयोगी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ गुड्डु जी के द्वारा भगवा अंग वस्त्र एवं भक्तो को माला पहनाकर सम्मानित कर जत्था को रवाना किया गया.
मौके पर बजरंग दल कार्यकर्ता हाथ में भगवा झंडा लेकर डीजे की धुन पर नाचते गाते चले जा रहे थे. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, ऊंचे ऊंचे मंदिरो में मैया तेरी जोत जले, मैं बालक तू माता शेरावाली आया मैं आया शेरावालिए बाबा बर्फानीपर जय भोलेनाथ ऐसी भक्ति में गीतों पर मोटरसाइकिल यात्रा भक्तिमय हो गया. यात्रा जगदीशपुर नया टोला मोड़ से NH 30 मुख्य मार्ग होते दिनारा, रामनगर, वाराणसी, विंध्याचल, इलाहाबाद, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पानीपत, लुधियाना, जलंधर व पठानकोट जैसे कई धार्मिक स्थलों से होते भक्त अमरनाथ व माता रानी के दरबार में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करके प्रत्येक दिन दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर भक्त अमरनाथ व मां के दरबार पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं संचालनकर्ता बजरंग दल कार्यकर्ता सह रामनवमी समिति के सचिव मोहित कुमार सोनी एवं उनके साथ तीन सदस्यों में अनिल कुमार सोनी, राजेश कुमार कसेरा, सुनील कुमार कसेरा रहे.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित संजय भारती, मोहन प्रसाद, मोनु निराला,बडे लाल, आकाश कुमार, सुरज राठी,सोनु गुप्ता, दिपक गुप्ता, रवि गुप्ता, राजकुमार,गणेश प्रसाद,सोनू कुमार, आलोक कुमार, एवं अन्य सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.