बेगूसराय : पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ चार शातिर गिरफ्तार, नशे की हालत में दो युवक भी धरायें
नूर आलम
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि ओम नगर में छापामारी के क्रम में बलिया पुलिस के द्वारा दो अपराधियों को एक नाइन एमएम पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि गश्ती के क्रम में नशे की हालत में दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
बलिया थाना पर शनिवार की पत्रकारों को संबोधित करते हुए बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराध हरिओम नगर स्थित दिलखुश कुमार के आवास के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए दिलखुश कुमार के घर पर धावा बोलने वाला था. उन्होंने बताया कि निलेश कुमार अपराधी के पिता से 1 दिन पूर्व ही दिलखुश कुमार से रास्ते की भूमि को लेकर विवाद हुआ था. जिस के उपरांत निलेश के पिता ने अपने अपराधी पुत्र एवं उसके साथी को दिलखुश कुमार के घर पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए भेजा था. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी ने स्वीकार किया है कि बलिया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष दयानंद सिंह पर 19 जून को रात्रि में गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में इसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों में निलेश कुमार 22 वर्ष पिता अजय महतो ग्राम कमालपुर तथा अंगद कुमार उम्र 23 वर्ष पिता सागर यादव ग्राम वाला चक दोनों थाना बलिया का निवासी है. जिसके पास से एक 9 एमएम का पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
वहीं उन्होंने बताया कि समकालीन अभियान के अंतर्गत निर्मल कुमार संतोष कुमार दोनों बरियारपुर थाना बलिया बेगूसराय को गस्ती के क्रम में नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है.
Comments are closed.