सीवान : बारिश के बाद जलमग्न हुई दरौंदा की सड़कें
ब्रजेश कुमार
सीवान के दरौंदा में शनिवार को आयी बारिश ने प्रखंड मुख्यालय की सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. स्थानीय बाजार से लेकर स्टटेशन तक की सड़कों पर जलजमाव की समस्या से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बता दें कि प्रखंड की सड़कों पर कई जगहों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. नाली के पानी का निकास नहीं रहने के कारण उसका पानी भी सड़कों पर बह रहा है. जिससे समस्या और भी बढ़ जा रही है. सबसे बुरा हाल कारगिल पथ दरौंदा की सड़क की है.
वहीं ग्रामीण बताते हैं कि कुुछ वर्ष पहले जनप्रतिनिधियों के द्वारा नाले की सफाई कराई गई थींं, लेकिन नाले का निर्माण नहीं होने से नालाा के का हो गया है. जिसे बाजारवासियो की परेशानी हो रही है. जिसके चलते सड़क झील में तब्दील हो गया है. इस जगह पर प्रतिदिन कई दो पहिए वाहन चालक गड्ढों में फस गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं. वही पानी से दुर्गंध भी आना शुरू हो गया है. जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का भय भी सताने लगा है.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह सड़क पर घुटने भर पानी का जलजमाव हो गया है उस जगह से प्रखंड कार्यालय व थाना परिसर की सड़क है. यही नहीं एनएच 85 मार्ग को जोड़नेवाली सड़क है. हालांकि इस रास्ते से स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन के वरीय पदाधिकारी तथा राज्य सरकार के एमएलसी शिवप्रसन्न यादव भी गुजरते हैं. फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. आखिर स्थानीय बाजारवासियों को इस नारकीय स्थिति से कब मुक्ति मिलेगी. यह कहा नही जा सकता.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बरसात के मौसम को छोड़िए आमदिनों में भी नाली का पानी सड़कों पर गिरने के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न रहती हैै. वही सड़कों के किनारे किये जा रहे अतिक्रमण से पैदल चलना भी दूभर साबित होता है. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है. जिससे अतिक्रमणकारियों का दुस्साहस बढ़ा रहता है. प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रशासन से स्थानीय कारगिल पथ के समीप सड़क पर लगे जलजमाव का जल्द निराकरण ढूंढने की मांग की है.
Comments are closed.