Abhi Bharat

बेगूसराय : वेबकास्टिंग के जरिए दी गई पीएम आवास योजना की जानकारी

नूर आलम

बेगूसराय में शुक्रवार को पीएम आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण के प्रति जागरूक करते के लिए कारगिल विजय सभा भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय सासंद, प्रभारी मंत्री, सभी विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष समेत 55 लाभार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर डीडीसी ने लाभार्थियों से निर्धारित समय-सीमा में अपना आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

नावकोठी प्रखंड कार्यालय कक्ष में विश्वान पॉप द्वारा वेब कास्टिंग कार्यक्रम प्रस्तुत सफलता पूर्वक किया गया. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति को वेब कास्टिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियो, लाभुको को दिखाया गया. मौके पर बीडीओ राजकुमार प्रभाकर, प्रमुख मनीषा देवी, मुखिया विजय कुमार पासवान, रोहित कुमार, महावीर महतो, रंजीत कुमार, राजेश कुमार चौधरी सहित दर्जनाधिक लाभुको ने हिस्सा लिया.

वहीं मंसूरचक ई-किसान भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उधर, प्रधान मंत्री आवास योजना- ग्रामीण अन्तर्गत स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को आवास निर्माण के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी देवी प्रखण्ड प्रमुख बरौनी ने की. इस शिविर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेटेलाइट के द्वारा लाइव संबोधित किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने संबोधन करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का निर्माण सभी घर के लिए 25 वर्ग मीटर की आवश्यक्ता पड़ती है. प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि 2022 तक सभी ऐसे नागरिक जिनके पास मकान नही उन्हें पक्का मकान देने का लक्ष्य है.

You might also like

Comments are closed.