सीवान : दहेज लोभी ससुराल वालों ने बहु की दोनों ओवरी को ऑपरेशन कर निकलवाया
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में दहेज लोभी ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर एक विवाहिता की ऑपरेशन कर उसकी दोनों ओवरी निकाल लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव निवासी दिनेश सिंह की पुत्री नेहा कुमारी की शादी 11 मार्च 2015 को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र कुमार पीयूष के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पीयूष और उसके घर वालों द्वारा नेहा को दहेज की मांग लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले नेहा को तरह तरह से प्रतारणा देते और उसके साथ मारपीट भी किया करते.
बीते 27 अप्रैल 2017 को नेहा के साथ उसके पति और ससुराल वालों ने जमकर मारपीट की और इस मारपीट में घायल होने के बाद नेहा को इलाज कराने के बहाने अपने एक रिश्तेदार डॉक्टर के यहां भर्ती कियाा और फिर बेेहोशी की हालत में ऑपरेशन करा कर उसके गर्भाशय से उसकी दोनों ओवरी को रिमूव करा दिया और नेहा को बेहोशी की हालत में क्लीनिक में ही छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद नेहा के पिता दिनेश सिंह वहां पहुंचकर अपनी बेटी को दूसरे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने बताया कि नेहा का ऑपरेशन कर उसकी दोनो ओवरी निकाल दी गई है. जिसके बाद वह कभी मां नहीं बन सकेगी.
ससुराल वालों के इस कृत्य से जहां नेहा और उसका पूरा परिवार सकते में हैं. वहीं अब इस मामले को नेहा द्वारा पुलिस में ले जाने के बाद मामला कोर्ट के अंदर विचाराधीन है. नेहा और उसके परिजनों की माने तो कोर्ट द्वारा ससुराल वालों और पति के खिलाफ वारंट जारी किए जाने के बावजूद अब तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है.
नेहा रोते हुए बताती है उसके ससुर हेड मास्टर के पद से रिटायर हुए हैं जिनके पास काफी पैसा-रूपया है और रुपए के दम पर वह लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. नेहा और उसके पिता न्याय की आस में सीवान समाहरणालय में जिलाधिकारी के से लेकर एसपी के पास फरियाद लगा चुके हैं लेकिन कहीं से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है और आए दिन न्याय व मदद की आस में समाहरणालय का चक्कर लगा रहे हैं.
Comments are closed.