Abhi Bharat

बेगूसराय : सावन को लेकर बाबा हरिगिरिधाम धाम में तैयारियां पूरी, कल से लगेगा भक्तों का जमावड़ा

पिंकल कुमार

बेगूसराय स्थित मिथिलांचल की पावन शिवनगरी हरिगिरि धाम में श्रावणी मेले को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. 28 जुलाई को मेले का उद्धघाटन होगा. 29 जुलाई को हजारों लोग गंगा जल लेने लिए सिमरिया पहुंचेंगे.

सिमरिया धाम से डाक बम व बोल बम के रूप मे श्रद्धालु देर शाम श्री हरिगिरि धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. जो श्रद्धालु 58 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचेंगे. यहां सावन की प्रथम सोमवारी की सुबह 4 बजे सरकारी पूजा के बाद जलाभिषेक शुरू होगा. गढ़पुरा निवासी पंडित दिनेश झा इंदु ने बताया कि इस बार सावन का महीना पूरे 30 दिन का रहने वाला है. ऐसा अधिक मास दो ज्येष्ठ होने के कारण हुआ है. 28 जुलाई को सावन का पहला दिन होगा जो कि 26 अगस्त को पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा. सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ेगा। दूसरा सोमवार 6 अगस्त, तीसरा 13 अगस्त और चौथा सोमवार 20 अगस्त को होगा. वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. वही गढ़पुरा थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि किसी श्रृद्धालु को किसी प्रकार तकलीफ नहीं हो इसलिए जिला पुलिस बल से अतिरिक्त पुलिस बाबा हरिगिरिधाम पर मौजूद रहेंगे.

बताते चलें कि इस बार कुंभ के मेले मे हुई चूक से सबक लेते हुए जिला पुलिसकर्मी कोई सुरक्षा से समझौता नहीं करने जा रही हैं. ये इससे प्रतीक होता है खुद भागलपुर आईजी खुद हरेक पहलू पर नजर बनाए हुए हैं. जिस कारण कुछ दिन पहले खुद बाबा हरिगिरिधाम के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किए. वही बेगूसराय जिला पदाधिकारी भी खुद व अपने अधिकारी को भेज बराबर सुरक्षा व्यवस्था का समीक्षा कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.