चाईबासा : प्रेमिका नहीं मिली तो प्रेमी ने कर दी थी पुरे परिवार की हत्या
संतोष वर्मा
चाईबासा में प्रेमिका के परिजन द्वारा प्रेमी से शादी करने से इंकार किये जाने पर प्रेमी ने प्रेमिका सहित पुरे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी. 28 मार्च 2018 को घटी इस घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी गुवा पुलिस को चार माह बाद सफलता मिली है और पुलिस ने इस काण्ड में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को गुवा थाना में किरीबुरू अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार व गुवा थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी दी. इस दौरान कहा गया कि पुलिस अधीक्षक प सिंहभूम चाईबासा के आदेश के आलोक में गुवा थाना अंतर्गत कोलाईसाई मासाटोला गांव में हुई पांच लोगों की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी दल का गठन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू के नेतृत्व में किया गया था. उक्त टीम में पुलिस आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार, थाना प्रभारी गुवा एवं काण्ड के अनुसंधानकर्ता पुअनि रविंद्र कुमार ठाकुर एवं सशस्त्र बल शामिल थे. एसडीपीओ किरीबुरू के अनुश्रवण में थाना प्रभारी गुवा द्वारा सशत्र बलों के साथ कई जगहों पर लगातार छापामारी की जा रही थी. गुरूवार को अपराह्न में गुप्त सुचना मिली कि कोलाईसाई मासाटोला गांव की हत्या में शामिल कई अभियुक्त अपने गांव में आने वाले है. इस सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ अनुसंधानकर्ता एवं सशस्त्र बलों द्वारा संभावित ठिकानों पर छापामारी कर गिरफ्तार करने के उद्देश्य से उक्त स्थान की घेराबंदी की गयी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विश्वस्त सूत्रों तकनिकी सहयोगी एवं अन्य आसुचना तंत्र लगातार उसपर निगरानी रख रही थी. अंततः जैसे ही अभियुक्तगण कोलाईसाई मासाटोला के नजदीक आये पूर्व से घेराबंदी में लगे पुलिस पदाधिकारी व बलों द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर स्थानिय लोगों से उनकी पहचान करायी गयी एवं उक्त काण्ड में शामील आठ अभियुक्त को एक साथ गिरफ्तार किये गये.
बता दें कि गुवा थाना के कोलाईसाई मासाटोला निवासी रामसिंह सिरका उनकी पत्नी पानी कुई, बेटी रम्बा सिरका एवं बेटा काण्डेय सिरका तथा सोनिया सिरका की दस अभियुक्तों द्वारा मिलकर 13 मार्च व 14 मार्च को निर्मम हत्या की गयी थी. उक्त हत्या काण्ड में शामिल अभियुक्त मासा बोयपाई, दुलबोय बोयपाई, सेलाई बोयपाई, तुम्बा बोयपाई, डोमा बोयपाई, सोमा सिरका, जर्मन सिरका,राम सिरका,कडिया सिरका व टेपोय बोयपाई शामील थे. जिसमें एक अभियुक्त टेपोय बोयपाई को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों नें घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. सेलाई बोयपाई द्वारा यह कबूल किया गया है कि राम सिंह सिरका की बेटी रम्बा सिरका से प्रेम करता था व शादी करना चाहता था. लेकिन रम्बा सिरका के परिवार वाले इसका विरोध करते थे. इसी कारण यह लड़की सहित पूरे परिवार का हत्या करना चाहता था. सेलाई बोयपाई, मासा बोयपाई, दुलबीय बोयपाई का मृतक के परिवार से जमीन का विवाद भी चला आ रहा था. जिससे दुश्मनी बढ़ गयी थी व घटना के दो माह पूर्व राम सिरका की मां की मृत्यू हुई थी. इस मृत्यू का कारण मृतिका पानी कुई के डायन होने के कारण मानते थे. सभी अभियुक्त आपस में निकटतम परिजन व साथी है. घटना के दिन सारे अभियुक्त राम सिरका के घर में शराब पीकर योजना बनाते हुए दो दिनों मे पांच लोगों की हत्या धारदार हथियार दौली एवं रड से हमला कर की गयी थी.
Comments are closed.