गोपालगंज : बाल-संरक्षण आयोग की टीम पर्यवेक्षण के लिए पहुंची
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने बच्चो के अधिकार और उनके संरक्षण को लेकर पर्यवेक्षण और निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है. यह टीम जिले में 0 से लेकर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे-बच्चियो के अधिकार और उनके संरक्षण को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी.
ये जानकारी बिहार बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सह जिला प्रभारी विजय कुमार रौशन ने दी. वे दो सदस्यीय टीम के साथ गोपालगंज आये हुए है. शुक्रवार को यह टीम के अधिकारियों से मिलकर रिपोर्ट लेगी और साथ ही सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियो के साथ बैठक करेगी.
विजय कुमार रौशन ने कहा कि 24 जुलाई से निरीक्षण व पर्यवेक्षण कार्य किया जाना था. लेकिन मुजफ्फरपुर में हुई घटना को लेकर टीम के साथ उन्हें भी सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में पर्यवेक्षण का कार्य करना पड़ा. इसकी वजह से यहाँ गोपालगंज में जांच कार्य में देरी हुई. वहीं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने कहा कि सभी थानों में बाल विवाह सम्बन्धी सुचना पर त्वरित कारवाई करने और उम्र का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गोपालगंज के महिला अल्पवास गृह का भी जांच करेंगे और वहां की अनियमितता से सम्बंधित मामलो की जाँच कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे.
Comments are closed.