Abhi Bharat

आरा : आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले के बन्द का मिलाजुला असर

राजकुमार वर्मा

जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और मंगलवार को शहर के अनाइठ में हुए आभूषण व्यवसाई रविरंजन गुप्ता की हत्या के खिलाफ गुरुवार को भाकपा-माले द्वारा आहूत आरा बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला.

बंद के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. माले कार्यालय से निकला विरोध मार्च शहर के सभी मुख्य सड़कों से गुजरते हुए वापस माले कार्यालय आकर सम्पन्न हो गया. विरोध मार्च के दौरान माले कार्यकताओं ने सभी दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करते हुए आरा बंद को सफल बनाने की अपील की.

आरा बंद को हम पार्टी ने भी समर्थन देने की घोषणा की थी. वहीं मार्च का नेतृत्व कर रहे माले नेता दिलराज प्रीतम और अमित कुमार बंटी ने 24 जुलाई को हुए आभूषण व्यवसाई रविरंजन गुप्ता की हत्या में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने और उनके परिजनों को मुआवजा देने सहित भोजपुर जिले में लगातार बढ़ रही हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जाने की मांग की.

You might also like

Comments are closed.