Abhi Bharat

चाईबासा : ट्रक से कुचलकर स्कूली छात्रा की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

संंतोष वर्मा

चाईबासा में गुरूवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र सरायकेला मोड़ के समीप एक 14 चक्का ट्रक से कुचलकर सातवीं कक्षा की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत्त छात्रा की पहचान स्कॉट बालिका विद्यालय चाईबासा के कक्षा सात बी सेक्शन की छात्रा विमला बारी के रूप में हुई. वहीं घटना से नाराज लोगों नें एनएच 75 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

बता दें कि चाईबासा शहर से सटे लोहा पुलिया के पास गुरुवार की सुबह 8 बजे साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे मौके ही पर छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित सैकडों स्थानीय महिला-पुरूष ने चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच 75 को जाम कर दिया. इस दौरान घटना और सडक जाम को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जम कर तीखी बहस हुई. आक्रोशित लोगों को पुलिस समझाने का पूरा प्रयास कर रही है. जबकि स्थानीय लोग शहर में दिन में नो इंट्री लगाने की मांग कर रहे हैं. खासतौर स्कूल के समय में घटना को देखते हुए शहर में नो इंट्री की मांग पर अड़े हैं.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉट स्कूल की 7 वीं की मृतक छात्रा शिवानी महतो घर से निकल कर जैसे ही एनएच 75 पर पहुंची, तेज रफ्तार से आ रहे आयरन लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड कर भागने में सफल रहा. फिलवक्त घटना स्थल पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय पहुंच लोगों को शांत कराने में जुटे हैं.

You might also like

Comments are closed.