Abhi Bharat

बेगूसराय : सांपो के भय में जी रहे हैं न्यायिक पदाधिकारी

नूर आलम

बेगूसराय में आम जनता को न्याय देने वाले न्यायिक पदाधिकारियों ने सांपों के भय से अपने बच्चों को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. यह मामला लोहिया नगर जिलाधिकारी आवास के सटे जुडिशल कॉलोनी से संबंधित है जहां बराबर कहीं ना कहीं से सांप निकलते रहते है.

बता दें कि जिलाधिकारी आवास के सामने कचरा का ढेर लगा दिया गया जो सांपों का बसेरा बन चुका है. जहां से भी कई बार कई जहरीले सांप देखे गए हैं और जहरीले सांपों के डर से न्यायिक पदाधिकारियों ने अपने सुरक्षा हेतु पूरे परिवार को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. यह कचरा महीनों से पड़ा हुआ जिस कारण जहरीले सांप के अतिरिक्त कई जहरीले कीड़े मकोड़ों ने भी अपना आशियाना बना लिया है.

हालांकि यहीं पर एक सुंदर पार्क भी बना हुआ है. जिसमें छोटा सा पोखर है जिसके चारों तरफ बैठने की व्यवस्था है. जहां पर पदाधिकारी सुबह शाम बैठते थे. मगर, सांपों के डर से पदाधिकारियों ने वहां बैठना घूमना छोड़ दिया है और सांपों के डर से वहां दिन भर और रात भर बिल्कुल सन्नाटा छाया रहता है. विभिन्न पदाधिकारियों ने इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से शिकायत की परंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी और यथावत महीनों से कचरा का ढेर वहां पर लगा हुआ है. उस कचरा से दिन-रात कभी भी जहरीले सांप निकल कर बाहर घूमते रहते हैं. अगर समय रहते विभागों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो वहां पर किसी के साथ भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है.

You might also like

Comments are closed.