आरा : हत्या के नामजद आरोपियों को थाना से छोड़े जाने के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
राजकुमार वर्मा
भोजपुर में रविवार को हत्या के नामजद अपराधियों को पुलिसिया पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिये जाने से आक्रोशित मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोग पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जानबूझकर प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों को छोड़े जाने का पुलिस पर आरोप लगा रहे थे. मामला 18 जुलाई को पवना थाना के धोबहां गांव में हुए सन्नी हत्याकांड से जुड़ा है.
बता दें कि आरा-अरवल मुख्य मार्ग को पवना ब्रह्मस्थान के पास जाम कर रहे मृतक सन्नी के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सन्नी की हत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपी रंजीत उर्फ मेघु कहार की मां कलावती देवी और बहन ममता को पवना थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. वहीं मौके से गिरफ्तार रंजीत के पिता विजय कहार को भी पुलिस ने पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया. सन्नी के परिजनों के मुताबिक जिस समय सन्नी की हत्या की गई उस समय घर मे मुख्य आरोपी रंजीत की मां कलावती देवी और बहन ममता भी मौजूद थी. इसके अलावा पिता विजय कहार को भी हत्या की वारदात की पूरी जानकारी थी. जिसको लेकर उन्होंने विजय कहार पर शक जाहिर करते हुए मुख्य आरोपी रंजीत समेत 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
गुस्साए परिजनों के मुताबिक पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो आरोपी कलावती देवी और ममता को थाने से छोड़ दिया साथ ही शक के आधार पर गिरफ्तार विजय कहार को भी पुलिस ने थाने से जाने दिया. सन्नी के घरवालों के मुताबिक जिस समय सन्नी की छत पर ले जाकर निर्मम हत्या की गई थी उस समय छोड़े गए तीनों आरोपी घर मे ही मौजूद थे.
गौरतलब है कि 18 जुलाई की देर रात पवना थाना क्षेत्र के धोबहां गांव में भागवत कथा सुनने के बाद घर लौटने के दौरान आरोपियों ने सन्नी को अपने घर की छत पर ले जा हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने मौके से विजय कहार उसकी पत्नी कलावती देवी और बेटी ममता कुमारी को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद हत्या के मुख्य आरोपी और विजय कहार के बेटे रंजीत उर्फ मेघु कहार और इस वारदात में शामिल रंजीत के दोस्त भानु और दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि पुलिस ने पूछताछ के बाद विजय कहार सहित उसकी पत्नी और बेटी को छोड़ दिया था. इधर पवना थाने की पुलिस हत्या के इस सनसनीखेज मामले में छोड़े गए तीनों आरोपियों के हत्या में शामिल होने की भूमिका से इंकार करते हुए उन्हें छोड़े जाने की बात कह रही है.
फिलहाल जाम के कारण आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है.
Comments are closed.