सीवान : बिना अनुमति जुलूस निकाल प्रदर्शन करने के मामले में कांग्रेस नेता रिजवान अहमद पर कार्रवाई का आदेश
राकेश रंजन गिरी
सीवान के बड़हरिया में सदर एसडीओ की अनुमति के बिना जुलूस निकलना कांग्रेस नेता रिजवान अहमद को महंगा पड़ गया. एसडीओ अमन समीर ने यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने को लेकर स्थानीय प्रशासन को जांच का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें :
सीवान : बड़हरिया-जामो सड़क की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
https://abhibharat.com//18330/apna-bihar-siwan-congress-made-half-naked-demonstration-demanding-baraharia-jamo-road/
बड़हरिया बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि एसडीओ के आदेश के बिना जुलूस निकलना या प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है. एसडीओ अमन समीर के निर्देश पर कांग्रेस नेता रिजवान अहमद पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. खबर प्रेषण तक मामला बड़हरिया थाना में दर्ज नहीं हुआ था.
विदित हो कि 19 जुलाई को कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग की जर्जरता को लेकर सत्यनारायण मोड़ से प्रखंड कार्यालय तक अर्धनग्न होकर जुलूस और जन आक्रोश मार्च निकाला था. वहीं कांग्रेस नेता रिजवान अहमद का कहना है कि स्थानीय जदयू विधायक के इशारे पर मुझे फ़ंसाने की साजिश रची जा रही है. मैंने 13 जुलाई को ही जुलूस के लिए एसडीओ के कार्यालय में आवेदन दिया था. मेरा जुलूस 19 जुलाई को 11 बजे दिन में समाप्त हो गया था जबकि एसडीओ द्वारा जुलूस की अनुमति नहीं देने का पत्र 11:23 में मुझे दिया गया. रिजवान अहमद ने बताया कि जिला मुख्यालय के एक रिश्वतखोर पत्रकार के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है.
हालांकि रिजवान अहमद ने जिस सड़क की बदहाली को लेकर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया था. उस जामो सड़क के बारे में स्थानीय जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह पटेल का कहना है कि पूर्व में ही बड़हरिया-जामो सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा. विधायक की माने तो यह सब राजद द्वारा जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की नीयत से किया जा रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता रिजवान अहमद के जन आक्रोश मार्च से एक दिन पूर्व जामो सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय राजद नेता जकारिया खान द्वारा प्रदर्शन कर सड़क पर ही धान की रोपनी की गई थी.
Comments are closed.