आरा : बिजली विभाग की मनमानी से मानसिक संकट से जूझ रहा एक परिवार
बबलू सिंह
भोजपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक परिवार मानसिक संकट झेल रहा है. जिले के बिहियां थाना के जमुआ गांव का ये परिवार विभागीय लापरवाही के कारण आर्थिक परेशानी झेलनी को मजबूर हो गया है.
दरअसल बिहियां के जमुआ निवासी और बीपीएल परिवार से आनेवाली बबिता देवी ने वर्ष 2014 के अक्टूबर महीने में शिविर के माध्यम से बिजली का कनेक्शन लिया था. छ: महीने के बाद बबिता देवी का पहला बिजली बिल 985 रुपये का आया जिसे उन्होंने समय पर जमा कर दिया. दो महीने बाद भी फिर 460 रुपये का बिल आया जिसे उन्होंने समय पर जमा कर दिया. दूसरा बिल जमा करने के तकरीबन 11 महीने बाद तीसरा बिल 2386 रुपये का आया जिसे उन्होंने ससमय जमा कर दिया. वहीं तीसरे बिल विपत्र के भुगतान के दो साल के बाद बबिता देवी के घर बिजली विभाग का चौथा बिल आया जो तकरीबन 45862 रुपये का था.
अचानक लंबे-चौड़े बिल को देखने के बाद बबिता देवी लगातार बिल में सुधार लाने के लिए बिजली विभाग के बिहियां स्थित दफ्तर के चक्कर लगा रही हैं. लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नही है. वहीं बिजली विभाग की इस कारस्तानी से बबिता देवी और उनका परिवार मानसिक संकट से गुजर रहा है. थक-हार कर बबिता देवी ने एक आवेदन के जरिये बिजली विभाग से अपना बिजली कनेक्शन काटने की गुहार लगाई है.
Comments are closed.