गोपालगंज : भीषण गर्मी से बारिश ने दी लोगों को राहत
सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में भीषण उमस भरी गर्मी से लोगो का जीना मुहाल है. वहीं शुक्रवार को तेज हवा के बाद बारिश से लोगो को राहत मिली है. यहाँ का तापमान आज का 38 डिग्री सेल्सिअस था. जिसे हर कोई परेशान था. लेकिन दोपहर के बाद तेज हवा के साथ काले बादल जैसे ही आसमान में मंडराने लगे. लोगो को बारिश की उम्मीद जगी. और शाम होते ही यहाँ बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है.
बता दें कि घंटो हुई बारिश से लोगो को भीषण गर्मी से राहत तो जरुर मिली है. लेकिन इतनी बारिश धान की फसल के लिए पर्याप्त नहीं है. जिससे किसान अभी भी काफी चिंतित और परेशान हैं. यहाँ जिले के मीरगंज, थावे, भोरे और कटेया के अलावा बरौली और सिधवलिया हर जगह बारिश हुई है. जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है.
जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस महीने में अबतक तीन सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन अबतक मात्र 70 मिमी ही बारिश रिकॉर्ड किया गया है. जो औसत से बहुत कम है. बहरहाल लोगो को अब अच्छी बारिश होने की उम्मीद जगी है.
Comments are closed.