सीवान : पहली पत्नी के रहते युवक ने रचाई तीन-तीन शादियां, बीबी पहुंची थाने तो हुआ खुलासा
अर्जुन कुमार
सीवान में एक युवक के एक साथ कई शादियां रचाये जाने का मामला सामने आया है. घटना आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक महिला आंदर थाना पहुंच अपने पति पर बेवफाई और दूसरी, तीसरी शादियां करने का आरोप लगाया.
अन्नपूर्णा नाम की इस महिला ने बताया कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से सन 2010 में आंदर के जयजोर निवासी संजीत नामक युवक से फैजाबाद उत्तरप्रदेश में शादी हुई थी. जिसके बाद इस सम्बन्ध से एक बच्चा भी हुआ जो 7 साल का है. लेकिन शादी के दो साल के बाद ही दहेज प्रताड़ना और पारिवारिक कलह के कारण अन्नपूर्णा अपने मायके वापस आ गई और इसी बीच दोनों परिवार में केस भी हुआ.
अभी यह मामला चल ही रहा था कि अन्नपूर्णा के हसबेंड ने संजीत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक महिला के साथ फोटो पोस्ट किया जिसमे उसने स्वीट वाइफ भी लिखा. इसके बाद एक अन्य और महिला के साथ फोटो मिला जिसे भी उसने अपनी तीसरी वाईफ बताया. इन सभी मामलो को लेकर जब अन्नपूर्णा सीवान पहुचीं और सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा से गुहार लगाया तब आंदर थाने में मामला दर्ज हुआ और पुलिस बेवफा पति संजीत के घर पहुचीं. जहाँ संजीत की माँ और पिता के साथ संजीत की एक नई दुल्हन मिली.
नई दुल्हन ने पुलिस को बताया कि उससे यह बता कर शादी की गई कि संजीत की पहली पत्नी मर चुकी है. जब उसे हकीकत ओट चला तो वह उसी समय वहां से अपने मायके चली गयी. वहीं संजीत के माता-पिता पुलिस के दबाव में अपनी पहली बहु को रखने को राजी हो गए. उनकी माने तो उनके बेटे ने उन्हें भी धोखे में रख कर दूसरी औरत को घर लाया था. जबकि संजीत की पहली और ब्याहता पत्नी अन्नपूर्णा का कहना है कि संजीत एक दो नहीं बल्कि कई शादियां कर चुका है.
बहरहाल हिंदू लॉ के अनुसार, जहां पहली पत्नी के रहते किसी भी दूसरी औरत वैवाहिक अथवा किसी प्रकार के संबंध की मान्यता नहीं है. ऐसे में पहली पत्नी से तलाक लिए बिना एक दो नहीं बल्कि कई पत्नियां रखने वाले संजीत के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल, वह घर से फरार है.
Comments are closed.