Abhi Bharat

सीवान : जमीनी विवाद में दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

राकेश रंजन गिरी

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के हबीबपुर गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद में एक वर्ग विशेष के लोगों ने दलित परिवार पर हमला कर दिया तथा लूटपाट कर जमकर मारा-पीट की. इस दौरान चोट लगने से दलित परिवार के एक 62 वर्षीय बुजुर्ग तपन राम की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

इस संबंध में मृतक के भाई भोलाराम ने बताया कि गैरमजरूआ जमीन का बांसगीत इन के नाम से कटा हुआ है और यह लोग घर बना कर रह रहे हैं. गांव के कुछ लोग इन्हें जबरन उस जमीन से बेदखल कर गांव से भगाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी को लेकर बेवजह बुधवार की देर रात करीब 9:00 बजे लगभग डेढ़ दर्जन लोग तपन राम के घर पहुंचे तथा गाली गलौज करते हुए घर के महिलाओं से छेड़छाड़ की तथा लाठी डंडे से घर में मौजूद एकमात्र बुजुर्ग तपन राम की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद परिजन गंभीर स्थिति में तपन राम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया आए जहां से इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के क्रम में तपन राम की मौत हो गई.

घटना के बाद गांव का दलित परिवार दहशत में है. मृतक के भाई भोलाराम ने गांव के फ़तेह वारिस उर्फ सुकट, सद्दाम हुसैन, हजरत वसीम, सेबू बाबू, गोल्डन, बबलू, रहमत मियां, दद्दूल मियां व प्यारे सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ अपने भाई की हत्या, महिलाओं से छेड़छाड़ और लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. वहीं मिली सूचना के अनुसार, स्वयं एसपी नीं चंद्र झा नव मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की.

You might also like

Comments are closed.