सीवान : महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में आयोजित तीन दिवसीय सारण प्रमंडलीय आचार्यों की कार्यशाला संपन्न
श्वेता श्रीवास्तव
सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में आयोजित तीन दिवसीय सारण प्रमंडलीय आचार्यों की कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिवाकर घोष का आशीर्वचन आचार्यों को मिला.
इस अवसर पर संघटन मंत्री ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षा एक दुसरे के पर्याय है और जीवन मूल्य शिक्षक से जुडी जीवन दृष्टी है. अतः हमे इस परीक्षा में सफल ही नही होना बल्कि सर्वश्रेष्ठ रहना है. इस कार्यशाला का उद्देश्य भी तभी सही माना जायेगा. जब हमारे द्वारा ऐसे बालक का निर्माण किये जाये जो विवेकानंद, सुभाष चन्द्र बोस, निवेदिता, चन्द्रशेखर आजाद सरीखे हो. इस अवसर पर प्राचार्य श्रीराम सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया साथ ही आचार्यों को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का बोध भी करवाया.
इस अवसर पर विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार, अजय तिवारी, प्रदीप कुशवाहा, कृष्णा जी, फरिन्द्र झा, उमाशंकर पोद्दार, प्रमोद ठाकुर, विद्यालय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सह सचिव सरोज वर्णवाल, सदस्य सुभाष प्रसाद एवं विभाग प्रचारक राजाराम ने अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यशाला में सीवान, छपरा व गोपालगंज से 400 आचार्य सम्मिलित हुए.
Comments are closed.