Abhi Bharat

सीवान : बंद पड़े सूता मिल के कर्मचारियों ने उद्योग मंत्री को ज्ञापन देकर बकाये वेतन की मांग की

ए एन भोलू

सीवान सहकारी सुता मिल के 10 सदस्यों ने मंगलवार को पटना में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह से की मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया.

बता दें कि ज्ञापन के माध्यम से सीवान सुता मिल के कर्मचारियों ने मंत्री को औगत कराया कि मिल को प्रबधन द्वारा अघोषित बंद कर दिया गया और हम सब मजदूरों का बेतन नही दिया. ऐसे में हम सब मजदूर भुखमरी के कागार में है. वहीं मंत्री जय कुमार सिंह ने सभी लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही सीवान सहकारी सुता मिल का कागज मंगाकर देख विचार करता हूँ कि आप सभी मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान किया जाए. गौरतलब है कि मिल में 537 कर्मचारी है, जिनका बकाया वेतन लगभग 18 सालों से लंबित है.

मंत्री से मिलने के लिए सीवान सहकारी सुता मिल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रिंस उपाध्याय, पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर, कर्मचारी यूनियन के सचिव लाल मोहम्मद, कर्मचारी यूनियन के कार्यालय सचिव शम्भू नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, सयुक्त सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, गोरख सिंह और निरंजन कुमार पटना पहुंचे.

You might also like

Comments are closed.